
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर डीएम के निर्देश पर ज़िल के विभिन्न थाना में लाइसेंसी हथियारों के भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में बारूण अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा के द्वारा थाना में 17 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया। घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि विधि व्यवस्था व निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान जिन लोगों ने शनिवार को सत्यापन नहीं कराया वह अगले दिन शस्त्रों का सत्यापन कराएंगे।