
औरंगाबाद। औरंगाबाद ज़िले के नबीनगर थाना के अंतर्गत थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में समीपवर्ती झारखंड के सीमा से सटे कई पंचायतों में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान कई तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। बैठक में अन्य सुरक्षात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में खासकर नक्सलियों पर भी नजर रखी जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके। चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालोें के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
One Comment