डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड मुख्यालय के किसान सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक किया गया। बैठक में नामांकन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि नामांकन के लिए 11 काउंटर खोला गया है जिसमें मुखिया पद के लिए दो काउंटर, सरपंच पद के लिए दो काउंटर ,पंच पद के लिए दो कांउटर, समिति पद के लिए दो कांउटर ,वार्ड सदस्य के लिए तीन काउंटर की व्यवस्था की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन कराई जाएगी। नामांकन के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई है और किसी प्रत्याशी को सुविधा के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि नामांकन 25 सितम्बर 2021 से शुरू होगी जिसका समय सारणी 11 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। नामांकन के लिए ऑनलाइन की भी व्यवस्था की गई है। जब तक नामांकन होगी तब तक एनआर भी काटने को कहा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार सूचना प्रकाशन कर दिया गया है ताकि कोई भी प्रत्याशी को नामांकन करने में असुविधा ना हो सके।