
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में घायल हुए 32 वर्षीय युवक की मौत से स्वजनों एवं आस पास के लोगों में शोक व्याप्त है। यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा के समीप की है। जहां हाल ही में सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था जिसके बाद आनन-फानन में स्वजनों ने इलाज के लिए पटना के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था। लेकिन गुरूवार को उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां गांव निवासी वृजमोहन को अज्ञात ट्रक द्वारा धक्का लगाने से वह पुरी तरह घायल हो गया था जिसकी कुछ दिनों से पटना में इलाज चल रहा था। लेकीन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।