
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर(औरंगाबाद) वीर भगत सिंह स्मारक समिति एकौनी द्वारा एकौनी स्थित शहीद भगत सिंह के स्मारक पर शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा एवं संचालन नरेंद्र कुमार सिंह ने की। शहीद भगत सिंह के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि क्रांति का अर्थ भ्रष्टाचार और कुरीतियों को समाप्त कर न्याय के रास्ता को निरंतर जारी रखना है। इसी संकल्प के साथ शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी गयी है। मौके पर उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, सचिव अवशेष कुमार, दीपक कुमार,सिद्धेश्वर राम, परशुराम सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, रामजीत सिंह, अजय कुमार सिंह, बुटन कुमार, उमेश कुमार, बृजमोहन सिंह, सलाउद्दीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।