हादसा

नहर में गिरकर डूबने से 15 वर्षीय किशोर की हुई मौत

    डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के छक्कु बिगहा गांव में कोचहासा नहर में फिसल कर गिरने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। मृतक 14 वर्षीय किशोर संतोष कुमार छक्कु बिगहा निवासी बिगन चौधरी का पुत्र बताया जाता है। सोमवार को अपने घर से निकला था। नहर के बीचो-बीच लगे एक पोल से वह पार कर रहा था। इसी बीच असंतुलित होकर फिसल कोचहासा नहर में गिर पड़ा। काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की सुबह उसका शव छक्कु बिगहा के पास नहर से ही ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया, जिसके बाद दाउदनगर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा दाउदनगर थाना लिखित सूचना दी गयी है।

One Comment

  1. I believe this is one of the most significant information for me.
    And i am happy reading your article. However should observation on few
    normal things, The web site taste is wonderful, the articles is actually nice : D.
    Good job, cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer