औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में हंगामा और मारपीट करना तीन युवक को पड़ा महंगा। यह मामला फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू गांव का है। जहां तीन युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की बूथ संख्या 49/50 पर उन्थू मध्य विधालय में चल रहे मतदान के दौरान तीन युवक द्वारा हंगामा और मारपीट किया जा रहा है। इस सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान उन्थू गांव निवासी 28 वर्षीय सुशील कुमार, 20 वर्षीय बिकास कुमार एवं 20 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप मेें की गई है। इन सभी के विरुद्ध थाना काण्ड संख्या 85/21 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।