
डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड मुख्यालय में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन शनिवार को नामांकन के लिए प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय में उमड़ पड़ी। इस दौरान कुल 299 लोगों ने पहले दिन नामांकन दाखिल किया जिसमें पंचायत असलेमपुर से 4 , गरारी से 25 , श्रीगांव से 25 , केर से 9 , गौहरपुर से 11 , खजुरी से 29, मंझियावां से 11 , कोंच से 13, परसावां से 21, उतरेंन से 30 , कुरमावां से 11 , अदई से 21 , काबर से 12 , आँती से 11 , तिनेरी से 11 , कोराप से 14 , चबुरा से 12 , सिमरा से 29 सहित कुल 299 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं , क्रमशः मुखिया में 24 , ग्राम पंचायत सदस्य 191 , पंचायत समिति सदस्य 18 , ग्राम कचहरी सरपंच 7 , ग्राम कचहरी पंच से 59 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं , जिला परिषद सदस्य के लिए दो लोगों ने टिकारी में नामांकन दाखिल किया। हालांकि नामांकन पर्चा दाखिल करने का पहला दिन शनिवार रहने के कारण भीड़ कम जुटने की आशंका बनी हुई थी। प्रखंड के विभिन्न 18 पंचायतों से प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय में जुटे थे। इनके साथ सैकड़ो समर्थक भी थे। कई प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया। कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं देखा गया। प्रत्याशियों के समर्थकों से सड़क जाम हो गई जिसे प्रशासन द्वारा हटाते हुए देखा गया। सड़क पर भीड़ लगने के कारण सड़क जाम हो गई। प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने सड़क पर कई स्थानों पर फूल माला की दुकानें सजी थीं। प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर गेट पर निकलते ही पुरुष महिला सभी लोग उनके पक्ष में नारेबाजी और फूल माला से स्वागत किया। वहीं , समर्थकों ने अबीर गुलाल का भी इस्तेमाल करते देखे गए। सड़क किनारे होटल में समोसे और मिठाई से दुकान सजे हुए थे। गया गोह मुख्य पथ पर प्रखंड कार्यालय स्थित होने के कारण नामांकन के दिन राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
2 Comments