
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब के खिलाफ चलाए जा रहे हैं, जांच अभियान में देव थाना की पुलिस द्वारा 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ अलग-अलग तीन जगहों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज पांण्डेय ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस जांच अभियान में देसी महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों में 24 वर्षीय अक्षय कुमार मदनपुर थाना क्षेत्र के ऐरकी कलां, 19 वर्षीय गुड्डू कुमार ने ढिबरा थाना क्षेत्र के रामपुर वहीं, 16 वर्षीय अनुज कुमार उर्फ मुस्कान ने देव थाना क्षेत्र के पसिया भंडारी गांव निवासी शामिल है। इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।