
डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र के अन्नदाता किसानों को यूरिया खरीदने में मारामारी का सामना करना पड़ रहा है। कोंच , ददरेजी, उसास देवरा सहित अन्य स्थानों पर लाइसेंसी उर्वरक बिक्रेताओं के पास यूरिया खाद को लेकर सैंकड़ों की संख्या में चिलचिलाती धूप व गर्मी में किसान जुट रहे हैं। खाद की आपूर्ति किसानों के अनुपात में न होने व काला बाजारी के कारण किसानों की भीड़ बीते कई दिनों से कतार में दिख रहा है। खाद की किल्लत के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। धान रोपनी के समय से ही क्षेत्र के किसान उर्वरक की किल्लत का सामना कर रहे हैं। वहीं , खाद वितरण स्थल पर किसान के साथ – साथ थाने की पुलिस को भी नियंत्रित करने में पसीने छूट रहे हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि कोंच प्रखंड में उतर कोयल नहर का पानी न आने से किसानों को समस्या उत्पन्न तो होती ही है और ऊपर से खाद की संकट बना हुआ है।