
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के संस्थापक व पूर्व प्राचार्य बैजनाथ प्रासद यादव का गुरूवार को अकास्मिक निधन हो गई। उनके निधन से औंगाबाद शहर में शोक व्यक्त है। स्व. बैजनाथ प्रासद यादव एक सफल वक्ता, अधिवक्ता, समाजसेवी, सौम्य, विनम्र, प्रतिभाशाली और मजबूत व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उन्होंने गरीब-गुरबों एवं दबे-कुचले को निशुल्क कोर्ट में केस लड़ने का लक्ष्य बनाया और पुरा जीवन समाजसेवा में लगा दिया। गहरी संवेदना व्यक्त व्यक्त करने वालों में राजद जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, राजद प्रवक्ता रमेश यादव, ओबीसी जिलाध्यक्ष उदय उज्जवल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, जिला पार्षद शशी भूषण शर्मा, राजद वरिय नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव, जाप नेता व पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, प्रो. सीताराम, राजेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक अखिलेश पासवान, प्रो. रामाधार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह यादव एवं जयनंदन सिंह सहित कई अन्य शामिल हैं। रमेश यादव ने बताया कि वे एक सौम्य, विनम्र, प्रतिभाशाली और मजबूत व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उनका निधन दुखद है। इन परिस्थितियों में ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं स्वजनों व परिजनों को साहस शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें। उनके निधन से शिक्षा व अधिवक्ता जगत और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। कई छात्रों को उनका मार्गदर्शन हर समय मिलते रहता था। उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती है। प्राचार्य बैजनाथ प्रसाद यादव को भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान दें। श्री यादव बताया कि वे हाल ही में 25 अगस्त को बीपी मंडल के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।