
औरंगाबाद। एनसीसी निदेशालय बिहार – झारखंड एवं 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिला के बारुण प्रखंड के अंतर्गत एकमात्र मॉडल स्कूल देव बंसी इंटर विद्यालय सुंदरगंज में फिट इंडिया रन 2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बारुण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के युवक-युवतियों ने फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में यह भी शपथ लिया गया कि गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को इस क्षेत्र के विभिन्न गांंवो में लगाएंगे तथा एनसीसी के माध्यम से देशभक्ति राष्ट्रीयता देश प्रेम एवं स्वस्थ भारत का संदेश देंगेे। कार्यक्रम में 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एनसीसी के मीडिया प्रभारी एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉक्टर निरंज ने बताया कि स्वच्छ भारत एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी के तत्वावधान में किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के अंत में दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेलकूद जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापे, आलस, तनाव, चिंता और अन्य बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दौड़ को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मंजर इमाम, कौशल किशोर मिश्रा, डॉ राकेश कुमार, शोभा कुमारी, चंदन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद एवं प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर युवक-युवतियों को रवाना किया। थर्टीन बिहार बटालियन औरंगाबाद की ओर से इस कार्यक्रम में सूबेदार जगदीप सिंह, नायब सूबेदार दवा दोरजे शुक्ला, हवलदार ऋषि, प्रधान हवलदार राजेश बहादुर थापा, हवलदार डेबिट टोपनो भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट भीम कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
2 Comments