
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने मोटर दुर्घटना वाद संख्या 59/2017 में अंबा थाना के तेलहारा गांव निवासी 52 वर्षीय मृतक रामरूप मेहता के पत्नी व बेटा ललिता देवी और नीरज कुमार को 5 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ललिता देवी के पति रामरूप मेहता की मृत्यु स्विफ्ट कार संख्या बीआर 01 एजे 8928 से सफर करने के दरमियान खैरा खीरी गांव के समीप एनएच पर में ट्रक संख्या ओजी-04-डीसी- 5631 से टक्कर के कारण मौत हो गयी थी। पिछले 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उक्त वाद को समझौते के आधार पर बीमा कम्पनी से निस्तारण कराया गया था। चेक प्रदान करते हुए सचिव द्वारा पीड़िता को बताया गया कि चेक से संबंधित राशि को परिवार के कल्याण में लगाये तथा भविष्य के लिए अधिक से अधिक पैसे को बैक में जमा करायें जिससे कि परिवार के शिक्षा एवं भविष्य संवारने में में किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सचिव ने बताया कि आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसने अधिक से अधिक लोग विभिन्न सुहनीय वादों में भाग ले कर निस्तारण करवा सकते हैं।
One Comment