
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कोविड-19 रोधी टीकाकरण महा अभियान के दौरान दाउदनगर प्रखंड में तीन हजार से भी अधिक लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया गया। अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने बताया कि इस प्रखंड में 31 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। जहां लोगों ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। संवाद भेजे जाने तक 6259 लोगो ने टिक लिया। पदाधिकारियों द्वारा भी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। बीडीओ योगेंद्र पासवान एवं सीओ विजय कुमार ने कई टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार प्रसाद, डीपीएम कुमार मनोज समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
2 Comments