
औरंगाबाद। साहित्यिक संस्था समकालीन जवाबदेही परिवार द्वारा साहित्यिक विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत औरंगाबाद जिले में पदस्थापित वाणिज्य कर उपायुक्त नरेश कुमार एवं सहायक आयुक्त अजीत कुमार सुमन को समकालीन जवाबदेही परिवार के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा द्वारा अपनी पुस्तक ‘दुनिया तेरे रंग अनेक’ एवं साहित्यिक परिवार द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘समकालीन जवाबदेही’ को समर्पित किया। इस क्रम में अपने वक्तव्य में कहा कि औरंगाबाद जिले की साहित्यिक माटी की महक जग प्रसिद्ध है। सोन तटीय पौराणिक काव्य परंपरा में इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान रही है। आधुनिक परिदृश्य में इसकी आभास सर्वत्र परिलक्षित होता है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी भी उपस्थित थे।