विविध

दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव मे 12 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ 

    (मिथिलेश कुमार)

मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। सूर्य मंदिर अविरल तालाब सह नवग्रह वन वाटिका पिपरा बगाही – सांड़ी (मटपा) के सूर्य मंदिर समिति के द्वारा सोमवार को धुमधाम के साथ दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर के भूमि दाता प्रदीप नोनिया, जालंधर नोनिया,बिहार झारखंड एवं नेपाल के धर्म जागरण मंच प्रभारी सूबेदार जी एवं अरुण कुमार सिन्हा, साध्वी लक्ष्मी माता, डॉ. विजय राज सिंह, डॉ. दीपक वर्मा, भूत और पूर्व विधायक प्रत्याशी (छपरा) शैलेश कुमार, जिला परिषद सदस्य रामेश्वर बैठा, मुखिया सरून पासवान, मुखिया तौहिद आलम, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, मुकेश सिंह, उज्जवल सिंह, रंजीत सिंह, आलोक सिंह, रोहित सिंह, नरेंद्र बहादुर, गुड्डू सिंह, मनीष कुमार, अंकित सिंह राणा आदि उपस्थित हुए। इस दौरान अतिथियों को फूल माला एवं अन्य वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

धर्म जागरण मंच प्रभारी सुबेदार जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म में विवाह सात जन्मों का बंधन है। इस विवाह पद्धति को विद्वान ऋषि-मुनियों ने एक अरब छियानवे करोड़ों वर्ष पहले स्थापित किया था। राम राष्ट्रवाद के पर्याय हैं। राम नहीं होंगे तो यह देश नहीं रहेगा। पहले हमारा देश ईरान इराक से ब्रह्मदेश तक तथा तिब्बत से श्रीलंका इंडोनेशिया तक फैला हुआ था। ईरान इराक से राम राज्य खत्म हो गया और उसी के साथ वे भी समाप्त हो गए। साध्वी सरस्वती ने जनसमूह को संकल्पित करवाया की सभी लोग दहेज रहित विवाह करेंगे। दहेज ने विकराल राक्षसी रूप ले लिया है। इसे समाप्त करने की आवश्यकता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से गुलजार रहा कार्यक्रम : 

Related Articles

एक तरफ वैवाहिक कार्यक्रम चलता रहा वहीं दूसरी तरफ कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य कलाकार के रूप में छोटू छलिया 2 , धर्मेंद्र धड़कन सनोज सागर, रानी पांडेय, रंजीत गुप्ता ने गायन से तथा रवि सुगम, अमित, नवनीत, पंकज और शंभू बाबा ने वाद्य यंत्रों से समां बांधा। छोटू छलिया एवं रानी पांडेय ने युगल गीत ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे भारत में फिर से भगवा लहराएंगे’ से जनसमूह को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

वैवाहिक जोड़े को भेंट किए गए उपहार : सूर्य मंदिर समिति ने परिणय सूत्र में बंधे 12 वैवाहिक जोड़ो को उपहार भेंट किया जिसमें सोने का नथिया, चांदी का ढोलना – चौकी एवं बिछिया के अलावा फोल्डिंग बेड, गद्दा, रजाई, बेडशीट, वर वधु का कपड़ा, ट्रॉली बैग, बर्तन सेट, श्रृंगार का सामान, बॉक्स, मिठाई दी तथा सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer