
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विभिन्न स्त्रोतों से पता लगाए जाने के बाद भी शव की शिनाख्त न होने पर फेसर पुलिस ने अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को थाना क्षेत्र के बरीमल गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसका पोस्टमार्टम करवा कर 72 घंटों के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। लेकिन शुक्रवार को थानाध्यक्ष डॉ. रामविलास प्रसाद यादव के उपस्थिति में पुलिस बलों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान मृतक की शिनाख्त करवाने के लिए पुलिस ने यथा संभव प्रयास किया लेकिन शव का शिनाख्त नहीं होने पर पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया गया। मंगलवार को ट्रेन से कटकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई थी। शव काफ़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद किया गया था जिसे सामान्यतः पहचान पाना मुश्किल था। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष के आसपास रही होगी।