
औरंगाबाद। हत्या प्रयास के आरोपित को फेसर थाना की पुलिस ने धर दबोचा हैं। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि महथा गांव निवासी अंकित कुमार के विरुद्ध मारपीट के आरोप में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में वह काफ़ी दिनों से वह फरार चल रहा था जिसके आलोक में छापेमारी के दौरान वह घर से पकड़ा गया। इसके बाद उसे उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।