मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा दाउदनगर प्रखंड के अंकोरहा पंचायत के पूर्णा बिगहा में अगलगी की घटना का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता एवं आपदा प्रभारी द्वारा अगलगी के दौरान हुए क्षति का अवलोकन किया गया एवं अंचल अधिकारी को अविलंब प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा उपलब्ध कराए गए आवंटन से तत्काल वस्त्र, बर्तन एवं नगद एवं खाद्यान अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा कृष्णा कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, प्रभारी अंचल अधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close