
डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र के परसावां पंचायत अंतर्गत ग्राम कनौदी में एक गरीब परिवार का आशियाना मंगलवार की रात गिर गया जिससे घर में सोए लोग बाल बाल बचे और उनका पूरा परिवार मिट्टी नुमा मकान में बेपर्दा हो जाने से भयभीत होकर रह रहे हैं। जानकारी देते हुए कनौदी गांव के वार्ड सदस्य गुड्डू शर्मा ने बताया कि ज्यादा बारिश होने से रामकृत विश्वकर्मा पिता रामटहिन विश्वकर्मा का कच्चा मकान रात्रि में गिर गया। सुबह में लोगों की नींद टूटी तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के मुताबिक कहा गया है कि घर गिरने के बाद उनके परिवार को डर सता रहा है। समाचार लिखे जाने तक अंचलाधिकारी कोंच योगेन्द्र प्रसाद को आवेदन नहीं दिया गया है।
2 Comments