
औरंगाबाद। पुनपुन नदी से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। यह मामला जम्होर थाना क्षेत्र के इमलौना टोला जोगी बिगहा का है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ओबारा थाना में दाउदनगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव निवासी जगदीश महतों ने अपने 46 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार को गुम होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराया था। तब से उसकी छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पुनपुन नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां शव की पहचान कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक फिलहाल ओबारा बाजार के साकिन मोहल्ला में रहता था।
jazz smoothing music