विविध

समारोह में पुरातन छात्रों को किया गया सम्मानित

मगध हेडलाइंस: वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग द्वारा दूसरा पुरातन छात्र समागम समारोह का सफल आयोजन किया गया। वाणिज्य एवं प्रबन्धशास्त्र संकाय भवन के वाणिज्य विभाग में 19 मार्च, 2023 को “पुरातन छात्र समारोह ” महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के तत्वाधान में प्रो. कृपाशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय “ पुरातन छात्र समारोह ” आयोजित की गयी। इसके मुख्य अतिथि प्रो. राजीव चैधरी, स्कूल आफ स्टडीज इन फिजिकल एजूकेशन, पं. रविशंकर शुक्ल, विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ थे।

सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो. कृपाशंकर जायसवाल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य युवा सशक्तिकरण को पे्ररित करना है। आज कोई भी संस्था प्रगति करती है तो उसके पीछे वहां के भूतपूर्व छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। किसी भी संस्था की असली पूंजी उनके पुरातन छात्र ही होते हैं। वर्तमान में विश्वविद्यालयों को पुरातन छात्र समागम समारोह निश्चित् अन्तराल पर आयोजित करते रहना चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रो. राजीव चैधरी, स्कूल आफ स्टडीज इन फिजिकल एजूकेशन, पं. रविशंकर शुक्ल, विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ ने कहा कि ’’प्रत्येक विश्वविद्यालय में वहां के पुरातन छात्र ही उनकी असली सम्पत्ति है एवं इनके द्वारा दी गयी मदद उस विश्वविद्यालय के प्रगति को और प्रोत्साहित करती है। इन्होंने बताया कि अगर विश्वविद्यालय परिवार का हर व्यक्ति अपने धर्म का पालन करे तो विश्वविद्यालय की प्रगति निश्चित् है। यहां धर्म का आशय पूजा-पाठ से न होकर अपने कर्तव्य एवं कार्य के प्रति उत्तरदायित्व एवं ईमानदार होने से है।

पुरातन छात्रों को उत्तरी, बुके एवं गुलाब के पुष्प द्वारा स्वागत किया गया और उनसे अपने अनुभव लोगों तक पहुँचाने को कहा गया। सभी ने पुरातन छात्र संघ को मजबूत करने एवं भविष्य में सहयोग बनाये रखने का वचन दिया और अपने आमन्त्रण के लिए विभाग को धन्यवाद दिया। डाॅ. जयशंकर लेखाकार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, डाॅ. किशन, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, सासाराम, बिहार, डाॅ. प्रभात सिंह, डाॅ. रविकान्त सिंह, डाॅ. सन्दीप यादव, डाॅ. विरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

पुरातन छात्रों का वाचिक स्वागत एवं पुरातन छात्र समागम का विषय प्रवर्तन विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग प्रो. के.एस. जायसवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. आयुष कुमार, सहायक प्रो. वाणिज्य विभाग तथा संचालन डाॅ. धनन्जय विश्वकर्मा, सहायक प्रो. वाणिज्य विभाग ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के समस्त शोध छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer