
औरंगाबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर सदर प्रखंड केे सुजा कर्मा में बुधवार की शाम गांव के तालाब में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य प्रदान किया। डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देने के साथ घाटों के किनारे लोग अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार वेदी स्थापीत कर रंग-रोगन किया गया। वहीं इस दौरान पूरा औरंगाबाद छठमय नजर आया। इसके अलावा हर तरफ साफ-सफाई एवं छठ गीत गूंजते रहे।

छठ व्रतियों ने गांव देहात एवं शहर के नदी, तालाब, जलाशय घाटों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर पर्याप्त इंतजाम किए गये हैं। घाटों पर साज-सज्जा के साथ-साथ चेजिंग रूम भी बनाएं गये। वहीं लाइटिंग की भी इंतजाम किए गये हैं। इस अवसर पर पूजा समिति सदस्य आरजेपी के प्रदेश मंत्री विकास सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चंदन चौहान सहित कई अन्य उपस्थित हैं।














