
औरंगाबाद। सब्जी व्यवसाई जीतू मेहता की हत्या कर भाग रहे तीन अपराधियों को औरंगाबाद पुलिस ने अरवल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर ली है। यह सफलता उस वक्त मिली जब पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के चित्रगुप्त नगर से एक सब्जी व्यवसाई की हत्या कर भाग रहे तीन अपराधियों को अरवल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विशाल कुमार, नीतीश कुमार एवं राजा यादव के रूप में की गई है जिनकी उम्र महज़ 18 से 20 हैं। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या के बाद शहर के रमेश चौक से अपराधी बिहार राज ट्रांसपोर्ट निगम के बस पर सवार होकर भाग रहे थे जिसकी भनक पुलिस को सिटीटीवी फुटेज के माध्यम से लग चुकी थी और इसकी सूचना औरंगाबाद से लेकर अरवल तक के सभी थाने को दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस बस का पीछा करते हुए अरवल पहुंची तभी सूचना पर अपने दल बल के साथ मौके पर तैनात अरवल सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बस को रोककर तलाशी ली और तीन अपराधियों को उमैराबाद से पकड़े गए जिनके पास से दो पिस्टल, कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पकड़े गए अपराधियों से हत्या के पीछे छिपे कारणों का पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लगातार पूरे घटना क्रम का मॉनिटरिंग कर रहे थे और उनके निर्देशों का अनुपालन एसडीपीओ मनीष कुमार, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार व सशस्त्र बल कर रहे थे।