
औरंगाबाद। नबीनगर थाने की पुलिस द्वारा पुलिस वाहन के अगजनी में शामिल नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा निवासी बांद्रा उर्फ हरेन्द्र चंद्रवंशी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक जनकपुर पोखरा के एक स्थानीय व्यक्ति को शराब में लिप्त पाये जाने पर नबीनगर पुलिस उसे पकड़ने गई थी इसी दौरान वह बचने के उदेश्य से उक्त पोखरा में छलांग लगा दिया और डूबने से उसकी मौत हो गई थी जिसको लेकर गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाक सड़़क जाम और मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसी क्रम में सूचना पर मामले को नियंत्रित करने घटना स्थल पर पहुंची माली थाने की पुलीस वाहन को उग्र लोगों ने आग लगा दी गई थी जिससे गाड़ी जल गई थी। इसी सिलसिले में बांद्रा उर्फ हरेन्द्र चंद्रवंशी नामजद अभियुक्त बनाया गया था। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में माली थाने की पुलिस वाहन को अगजनी के मामले में नामजद आरोपी बनाया गया था जिसकी तब से छानबीन की जा रही थी इसी क्रम में वह सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।