औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के आए नतीजों में निवर्तमान जिला पार्षद अध्यक्ष नीतू सिंह ने एक बार फिर क्षेत्र संख्या 08 से चुनाव में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ वे दूसरी बार जिला पार्षद बनी। वैसे नव निर्वाचित जिला पार्षद नीतू सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए लेकीन समाज सेवा की भावना से जनता के बिच हमेशा जुड़ी रहीं। पिछले काफी वर्षो से जनता का प्रतिनिधित्व करते आ रही है। नव निर्वाचित ज़िला पार्षद ने कहा कि विकास किया है, विकास करेंगे और जनसेवा में जीवन न्योछावर करेंगेे। मेरा लक्ष्य शिक्षित, स्वास्थ और सशक्त समाज का निर्माण करना है जिसके लिए हम हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने जनता व समर्थकों को प्यार, आशीर्वाद एवं सहयोग के लिए धन्यावाद दिया है। कहा कि राजनीतिक जीवन के शुरुआत से हमने विकास कार्यों को ही प्राथमिकता दी है और आगे भी देंगे। विकास की रफ्तार एवं समाज सेवा की भावना को कभी कम नहीं होने देंगे। इस मौके पर जीत की बधाई देने वालों में राजद जिला प्रवक्ता रमेश यादव, निवर्तमान जिला पार्षद अनिल यादव, जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि विकास यादव, सुशील कुमार सहित कई अन्य शामिल हैं।