विविध

पीएनबी सात और आठ को लगाएगा हाउस लोन और सूर्या घर ऋण एक्सपो

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक सात और आठ फरवरी को मंडल कार्यालय औरंगाबाद के समाने हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। एक्सपो के दौरान इस तरह के ऋणों को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी तथा विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी। इस अवसर पर रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से विशेष परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है। पीएनबी मंडल में तहत औरंगाबाद, रोहतास और अरवल जिला शामिल है। पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय औरंगाबाद के प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।  इसमें लोगों को बैंक की विशेष ऋण योजनाओं और ब्याज दरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। श्री कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का हाउसिंग लोन 8.40 प्रतिशत ब्याज दर और सूर्या घर योजना के तहत घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। एक्सपो के दौरान इस तरह के ऋणों को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी तथा विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी। इस दौरान रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से विशेष परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है। श्री कुमार ने कहा कि होम लोन इच्छुक लाभुकों को उनके आमदनी के आधार पर लोन प्रदान किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है, ताकि इस योजना से न सिर्फ उपभोक्ताओं को फ्री में बिजली का फायदा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीणों दोनों को लाभ मिलेगा। तीन किलोवॉट पर कोई पेपर नहीं लगेगा। इसमें केवल बैंक खाते की आवश्यकता हैं, इसमें प्रति किलोवॉट 30 हजार रूपये सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। छत अपना होना चाहिए जिसका संबधित दस्तावेज देना होगा। कहा कि बैंक द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं के लिए 72 घंटों के भीतर गृह ऋण स्वीकृत किया जाएगा। कहा कि यह मेला औरंगाबाद के रफीगंज, ओबरा, दाउदनगर, गोह, रोहतास के सासाराम, डेहरी ऑन सोन, तिलौथू, बिक्रमगंज में एडवांस कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए पीएनबी परिवार के तरफ से जोर-शोर से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। अधिक जानकारी के पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क किया जा सकता है। बैंक के सर्कल प्रमुख ने लोगों से इस एक्सपो का लाभ उठाने की अपील की है। कहा कि बैंक का यह लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न उत्पादों की जानकारी तथा इन दोनों योजनाओं का लाभ दिलवाना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer