
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला औरंगाबाद ज़िले के बारूण थाना क्षेत्र के पोखराही व नवादा गांव के बीच सड़क की है। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी नंद कुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक रांची में रहकर व्यवसाय करता था, गुरूवार को वह ज़िला मुख्यालय अंतर्गत बदुरी बिगहा अपनी बहन के घर आया था और सुबह कार से घर जा रहा था। इस क्रम में उस जगह पर एक अनितंत्रित बाइक सवार को बचाने के दौरान कार नहर में पलट गई और पानी में डूबने व अंदरूनी चोट लगने से युवक की मौत हो गई। मौक़े पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार एवं महादेव कुमार पहुंचे और युवक के परिजनों को सांत्वना दी। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, रो -रोकर उनका बुरा हाल है।







