
कुटुंबा(औरंगाबाद) सरपंच संघ कुटुंबा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी (पंचायत समिति) से ग्राम कचहरी कुटुंबा के न्याय सचिव एवं न्याय मित्र को पांच दिन के अंदर हटाने की मांग की है।
उन्होंने ने बताया कि ग्राम कचहरी सरपंच गायत्री देवी ने जबसे पदभार संभाला है तब से कचहरी सचिव पूनम कुमारी ने 5 दिन और न्याय मित्र दिलीप कुमार सिंह ने मात्र एक दिन ग्राम कचहरी में योगदान दिया है।
इसके बावजूद इन लोगों द्वारा उपस्थिति प्रतिवेदन पर सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रखंड कार्यालय में जमा कर रहे हैं। जो एक महिला सरपंच का अपमान और घोर अनियमितता का प्रतीक है। मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों को पद मुक्त किया जाए अन्यथा कुटुंबा प्रखंड के सभी सरपंच ग्राम कचहरी के कार्य का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)














