विविध

लाभुकों के बीच करोड़ों रूपये के ऋण का हुआ वितरण 

मगध हेडलाइंस: औरंगबाद। उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना के लाभुकों को ऋण मेला में शिविर लगाकर ऋण की स्वीकृति एवं भुगतान किया गया. यह कार्यक्रम समाहरणालय परिसर अंतर्गत योजना भवन में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 2 करोड़ 88 लाख 71 हजार रूपया एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 01 करोड़ 29 लाख 86 हजार 726 रुपया – कुल 04 करोड़ 18 लाख 57 हजार 726 रूपया का ऋण वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों योजना उद्योग विभाग की अति महात्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ लेकर सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने अपना उद्यम स्थापित करके न सिर्फ अपनी जिविका चला रहे हैं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने लाभुकों से अपील की कि आप सभी पूरी मेहनत के साथ अपना उद्यम स्थापित करें और योजना को सफल बनाये। वरीय उपसमाहर्ता द्वारा उद्यमशीलता के महत्व को बताते हुये सफल उद्यमी बनने की सलाह दी। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की इस बात के लिए प्रशंसा कि गई की इस बैंक द्वारा सबसे अधिक ऋण राशि की स्वीकृति एवं भुगतान किया गया है।

इस अवसर पर सर्व प्रथम ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, वरीय उपसमाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद द्वारा किया गया। शिविर में उद्योग निदेशालय के प्रतिनिधि सहायक निदेशक ज्योति कुमारी, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक, जिला उद्योग केन्द्र के परियोजना प्रबंधक, मो. अपफान के उपस्थिति में उक्त दोनों योजनाओं के लाभुक को ऋण स्वीकृति एवं भुगतान किया गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में काफी संख्या में लाभुक शामिल हुये कार्यक्रम का संचालन उद्योग विस्तार पदाधिकारी अरविन्द कुमार एवं रविन्द्र कुमार रविशंकर द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer