
औरंगाबाद। जम्होर थाना अंतर्गत कुरहमा गांव के समीप डॉउन लाइन पर देर रात्रि अज्ञात ट्रेन से एक अज्ञात महिला की कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात्रि एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। इसके बाद शव को शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।







