हादसा

पैर फिसल कर पोखरा में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत 

– ओमप्रकाश कुमार –

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पोखर में डूबने से एक किसान की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी 70 वर्षीय बिंदेश्वर सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात बुजुर्ग शौच के लिए पोखर की तरफ गए थे. काफी देर तक वापास नहीं लौटने पर परिजनों ने जाकर देखा तो उनका शव पोखर में पड़ा हुआ था. इस घटना की सूचना परिजनों एवं आसपास के लोगों को दी गई और शव को पानी से बाहर निकाला गया. वही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रात्रि में पैर फिसलने से बुजुर्ग गहरे पानी में चले गए जिसमें उनकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि उस जगह जेसीबी से मिट्टी काटकर गड्ढा किया गया है, अब जो पोखर बन गया है जिसमें गिरने से उनकी मौत हो गई. इस दौरान मृतक के भाई कमलेश सिंह, मनोज सिंह, बालेश्वर सिंह एवं राजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़े भाई की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब गृहस्थी कैसे चलेगी, यही चिंता सताए जा रही है. पूर्व उप मुखिया गोबिंद सिंह ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है।

 

Related Articles

2 Comments

  1. Thanks in favor of sharing such a good thought, piece of writing is good, thats why i have read it completely

  2. What’s up Dear, are you really visiting this website on a
    regular basis, if so afterward you will definitely
    obtain pleasant know-how.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer