
औरंगाबाद । शनिवार को बाइक की टक्कर से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मामला औरंगाबाद ज़िले मदनपुर एवं गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सीमा स्थित एनएच – 19 पर की हैं। जहां सड़क पार करते समय हादसा हो गई। महिला की पहचान आमस थाना के मंझौलिया निवासी शालिक यादव कि 60 वर्षीया पत्नी लंकेश्वरी देवी के रूप में की गई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए जिससे यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जानकारी के अनुसार महिला इलाज करवाने नारायणपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में गई थी। इलाज करवा कर घर लौटने के दौरान एनएच पार कर रही थी, तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही एक बाइक ने महिला को कुचल दिया। इसके बाद साथ रहे परिजन ने आनन-फानन में इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत मृत घोषित दिया गया। इसके बाद महिला के शव को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और एनएच – 19 पर शव रख कर परिजन एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की जानकारी होने पर आमस थाना पुलिस पहुंची और आक्रोषितों को समझा – बुझाकर मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर सड़क जाम हटवाया। तत्पश्चात घंटों बाद यातायात सामान्य हुई। इस घटना के बाद से महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







