– महताब अंसारी
कोंच (गया) प्रखंड क्षेत्र के चबुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में बुधवार के शाम एक पंच के घर में आग लग गई जिसमें मकान सहित हज़ारों रुपये के समान जलकर राख हो गया। जानकारी देते हुए पंकज यादव ने बताया कि गनौरी चौधरी के घर की महिला द्वारा शाम करीब 7 बजे संझौत दिखाने के क्रम में आग लगी जिसमें तकरीबन 20,000 रुपये का सम्पत्ति जल कर राख हो गया जिसमें कपड़ा, चारपाई व अनाज भी जला है। आग लगने के बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।