विविध

बेमौसम कोहरे से हो रही सुबह की शुरुआत : डॉ अनूप कुमार चौबे

4 से 8 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 38 से 40 एवं न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की हैं संभावना
औरंगाबाद। ज़िले में इस बार मौसम के बदले मिजाज से चिलचिलाती धूप बावजूद भी सुबह की शुरुआत कोहरे से हो रही है। तीन-चार दिनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है। रविवार की सुबह मौसम के मिजाज ने फिर करवट ली। सुबह 5 बजे के पहले मौसम साफ था। लेकिन 5 बजे के बाद कोहरा छाने लगा। कुछ इलाकों में 5 बजे के बाद भी कोहरा दिखा। कोहरा करीब दो घंटे तक रहा। यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने दी है।
आगे श्री चौबे ने बताया कि प्रदूषण सहित कई कारणों से कोहरा लग रहा है, जिसमें हवा की दिशा पूर्वी व दक्षिण पूर्वी है जिसके कारण हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिक है। दिन में तेज धूप होने के कारण वाष्प में बदल जाती है। जबकि रात में खासकर सुबह के समय तापमान कम होने से कोहरा का रूप ले लेते हैं। साथ ही वायु प्रदूषण की स्थिति भी जस की तस बनी हुई है। खासकर सड़क आदि निर्माण का काम चलना, खाली पड़े खेतो से, नदी के क्षेत्र से भी काफी धूलकण हवा में होते हैं। वहीं गांवों में फसल की हार्वेस्टिंग एवं थ्रेसिंग का काम भी तेजी से चल रहा है जिसके कारण वायु प्रदूषण बढ़ा है। इस कारण से भी कोहरा सुबह मे घना रुप ले रहा है। आगामी पांच दिनों मे गर्मी से राहत मिलने की संभावना नही है तथा 4 से 8 अप्रैल 2022 तक अधिकतम तापमान 38 से 40 एवं न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

One Comment

  1. What i do not realize is in truth how you’re not actually much more neatly-appreciated than you
    might be right now. You’re very intelligent. You already know thus considerably in the case of this topic, produced me individually consider it from numerous varied angles.
    Its like women and men don’t seem to be fascinated unless it’s one thing
    to accomplish with Woman gaga! Your own stuffs outstanding.

    At all times take care of it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer