
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बीते दिनों दो बच्चों की हुई मौत से मर्माहत परिजनों को सांत्वना देने सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा सदर प्रखंड के फेसर पंचायत अंतर्गत दरियापुर गांव पहुंचे। जहां उस गांव निवासी सुनिल साव के 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं श्रवण कुमार केसरी के 14 वर्षीय पुत्र राजधानी कुमार का रविवार की शाम आहर में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। सांसद श्री कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर यथा संभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं। मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। यह घटना बहुत ही दुःखद है। इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके के लोग बहुत दुःखी हैं। यह घटना मन को झकझोर कर रख दिया है। मैं नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि मृतक बच्चों को ईश्वर श्री चरणों में स्थान दे। इस दौरान राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, राजेश कुमार गुप्ता, संजय यादव, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, युवा नेता विकास यादव, सरपंच प्रतिनिधि रामजन्म यादव, मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।