
मगध हेडलाइंस: जम्होर (औरंगाबाद)सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर के पंचायत कार्यालय के प्रांगण में लोहिया स्वच्छता ग्राम अभियान की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमौर पंचायत के मुखिया अलावती देवी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड समन्वयक स्मृति सिन्हा ने संबोधन के क्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि वर्तमान परिदृश्य में लोक कल्याणकारी कार्यक्रम लोहिया ग्राम स्वच्छता एक अत्यंत प्रभावी कार्यक्रम है जिसका यदि सही ढंग से धरातल पर उतारा जाए। तो, जीवन के सभी क्षेत्रों में हम विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। स्वच्छता के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लोगों ने यह भी कहा कि आज यदि हमें स्वास्थ्य के पैमाने पर खरा उतरना है तो स्वच्छता को अपनाना होगा। मौके पर पंचायत सचिव प्रेम कुमार ,जम्होर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, ग्रामीण जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुखिया प्रतिनिधि सह औरंगाबाद के विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए आप सबका मदद यदि मिले तो हम इससे इसमें उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।





