
औरंगाबाद। दो माह पहले घर से लापता एक युवती को पुलिस ने बरामद किया है। मामले में एक आरोपी अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। यह मामला हसपुरा थाना अंतर्गत एक गांव की हैं। जहां दो माह पूर्व एक युवती घर से अचानक लापता हो गई थी जिसके परिजनों ने अपने स्तर से काफ़ी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया था। इसके बाद थक हार कर उसके परिजनों ने थाना में आवेदन देकर खोजबीन की मांग की थी। इसी क्रम में अपहृत युवती को थाना अंतर्गत पचरुखियां बाजार से शुक्रवार को बरामद किया गया है। वहीं मामले में गिरफ़्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहां निवासी ऋषि पाल के रूप में की गई है। इधर पुलिस ने गिरफ्तार अपहरणकर्ता से ज़रूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। वहीं अपहृता की मेडिकल जांच कराकर उसे न्यायालय में 164 का बयान कराया जाएगा। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दो माह पूर्व एक अपहृत युवती को बरामद किया गया। साथ ही एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया जिसमें युवती को बयान कराया जाएगा। जबकि अपहरणकर्ता को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।





