
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद): मुहर्रम जुलूस के दौरान रास्ते की विवाद को लेकर मुस्लिम समुदाय एवं प्रशासन के बीच नोकझोक हो गई जिसमें माहौल तनावपूर्ण बना हुआ। जहां पुलिस कैंप कर रही हैं। हालांकि वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की मध्यस्थता से फिलहाल मामला शांत हैं। यह मामला औरंगाबाद ज़िले के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत सांड़ी गांव की हैं। जहां शनिवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान विवाद हो गया। इस दौरान जुलूस सांड़ी गांव के बाहर जब नहर पर पहुंची तो प्रशासन ने नहर के रास्ते कर्बला पर जाने के लिए कहा। वहीं जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि जिस रास्ते से जानें की अनुमति मिली है उसी रास्ते से हम लोग जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता गया। विवाद बढ़ने पर जुलूस में शामिल लोगों ने ताजिया को नहर के रास्ते ही पर रख दिया और वापस गांव लौट गए।
हालांकि इसके बाद प्रशासन की पहल पर मस्जिद के समीप ग्रामीणों की मीटिंग बुलाई गई जिसमें ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को सुलझाया गया और पुलिस की देख-रेख में ताजिया को कर्बला तक पहुंचाया गया। मीटिंग के दौरान एक युवक के द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर एक युवक से मुस्लिम समुदाय का झड़प हो गई। झड़प के पश्चात जुलूस में शामिल लोगों ने दूसरे गांव के लोगों के द्वारा पथराव किए जाने का आरोप लगाया है। लेकिन अधिकारियों ने पथराव की पुष्टि नहीं की है। विदित हो कि उक्त जगह पर लंबे समय से सांप्रदायिक विवाद चलता आ रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल प्रशासन विवादित स्थल पर कैंप कर रही हैं।