
मगध हेडलाइंस : सदर (औरंगाबाद) जम्होर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित किया गया जिसमें आएं दो मामलों में से एक मामला का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। जनता दरबार के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवादों का निबटारा किया जाता है। आज के जनता दरबार में दो नए मामले आए जिसमें एक का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं एक मामला लंबित हैं जिसका अगले सप्ताह निष्पादन किया जाएगा। वहीं क्षेत्र के भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन को लेकर हम गंभीर हैं।






