मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण के सफलता के लिए औरंगाबाद जिले में सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है. प्रथम चरण 11 सितंबर 2023 से 16 सितंबर – 2023 तक बिहार के सभी ज़िलों में संपन्न होना है जिसमें छूटे हुये सभी बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को 12 जानलेवा बिमारियों से बचाव के लिए टीका दिया जायेगा. औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में कुल 956 सत्रों का चयन किया गया हैं जिसमें नियमित टीकाकरण के दौरान छुटे हुये कुल 8103 बच्चों एवं 1814 गर्भवती महिलाओ को चिन्हित किया गया है. आशा द्वारा सर्वे के पश्चात चिन्हित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ के टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान एवं भैक्सीन लैजिस्टीक की सारी व्यवस्था कर ली गई है. एएनएम, एएसएचए एवं एडब्लूडब्लू का प्रशिक्षण भी कर दिया गया है. असैनिक शल्य चिकित्सा सह मु.चि.पदा. के द्वारा दिनांक 08.09.2023 को वी सी माध्यम से समीक्षात्मक बैठक कर तैयारियो की जानकारी ली गई एवं आवश्यक निदेश दिये गये जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में डीपीओ – आईसीडीएस से भी पूर्व की भांति सहयोग करने की अपील की गई है. डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी द्वारा भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है. सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 तीन चरणों में सम्पन्न होगा. प्रथम चरण सितंबर, द्वितीय चरण अक्टूबर और तृतीय चरण नंबर में होगा.
Related Articles
Check Also
Close
-
जमीनी विवाद मे मारपीट – फायरिंग , तीन घायल – दो रेफरFebruary 27, 2023