
औरंगाबाद । सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चरण के सफलता के लिए अनुग्रह मध्य विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. नकी , एसएमसी यूनिसेफ कामरान खान, शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ज्ञात है कि दिनांक 11 सितंबर 2023 से 16 सितंबर 2023 तक औरंगाबाद जिला के सभी प्रखंडों में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगे सभी प्रखंडों में कुल 956 सत्र आयोजित किये जायेंगें जिसमें नियमित टीकाकरण के दौरान छुटे हुए 8109 बच्चों एवं 1814 गभर्वती महिलाओ को टीका दिया जायेगा. इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई जो अनुग्रह मध्य विद्यालय से लेकर समाहरणालय औरंगाबाद तक गई.