
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हत्याकांड में फरार एक अप्राथमिकी अभियुक्त को देव थाना की पुलिस ने धर दबोचा गया है। इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। हत्यारोपी की पहचान थाना क्षेत्र के ही पड़रिया गांव निवासी सकलदीप सिंह के 40 वर्षीय पुत्र नेपाली सिंह उर्फ धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पिछ्ले साल पुष्कर भुइयां की हत्या कर दी गई थी जिसमें उसकी पहली पत्नी के द्वारा दूसरी पत्नी सहित अन्य ज्ञात व अज्ञात के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था जिसमें अब तक उसकी आरोपित पत्नी सहित दो अन्य को जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में यह अप्राथमिकी अभियुक्त नेपाली सिंह उर्फ धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मृतक की आरोपित पत्नी से गिरफ़्तारी के दौरान सख्ती से आवश्यक पुछताछ की गई थी जिसमें उसने बताया था कि हत्या में नेपाली सिंह उर्फ धर्मेंद्र कुमार सिंह शामिल था जिसका पिछले कई महीनों से तलाश किया जा रहा था। इसी क्रम में वह पकड़ा गया। इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।