
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 और 139 पर यातायात को सुगम तथा सुविधाजनक बनाया जाएगा। साथ ही बाईपास के निकट सड़क जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा और संभावित सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस सिलसिले में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली, राष्ट्रीय उच्च पथ, सड़क निर्माण कंपनी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंसल्टेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सांसद ने अधिकारियों को अवगत कराया कि औरंगाबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों का काफी अधिक दबाव है। यहां से देश के कम से कम 10 राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा , झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, असम तथा पूर्वोत्तर के लिए हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहनों का गुजरना होता है। इससे बाईपास के निकट अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि जसोईया से चतरा तक और एनएच -139 से ओरा तक बाईपास सड़क का निर्माण इसका समाधान है। उन्होंने कई आरओबी, एफओबी, फ्लाई ओवर बनाने का भी सुझाव दिया। सांसद के सुझाव पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने यातायात को सुगम तथा सुविधाजनक बनाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 139 को हरिहरगंज – औरंगाबाद – पटना को फोर लेन करने के लिए अभी सर्वे तथा डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, देव प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता मनीष पाठक समेत कई अन्य उपस्थित थे।