
औरंगाबाद। छत की रेलिंग से एक ढाई साल की मासूम बच्ची गिर कर घायल हो गई जिसमें उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के अहरी मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 20 की हैं। जहां इस हादसे की शिकार मासूम का सदर अस्पताल औरंगाबाद में चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायल की पहचान उस मुहल्ला निवासी सोनू कुमार की ढाई वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता हैं कि परिजन किसी काम से व्यस्त थे तभी खेलते वक्त छत की रेलिंग से गिरगकर वह घायल हो गई। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इधर चिकित्सक ने बताया कि छत की रेलिंग से गिरने के कारण मासूम की सर के गंभीर चोट आई है। फिलहाल ऑक्सीजन कि स्थिति ठीक है। लेकिन इस घटना में सर की हड्डी दबने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसके कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।