विविध

वर्षों से ख़राब चापाकल किया गया मरम्मत

मो. फखरुद्दीन

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड अंतर्गत टंडवा बाजार में वर्षो पहले सरकार की ओर से लगाया गया अधिकतर चापाकल खराब बंद पड़े हैं जिससे कि यहां के ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पीने की पानी का भी अभाव है। ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों को दैनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाली पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, साथ ही दूर-दराज से आए बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में टंडवा पंचायत के उत्तरी पंचायत समिति विवेक कुमार राज की पहल पर पीएचडी विभाग के द्वारा मुख्य बाज़ार की चापाकल को मरम्मत कराया गया। समिति ने बताया कि बाजार के सभी चापाकल जो खराब हैं उन्हें मरम्मत कराया जाएगा। ताकि लोगों की हो रही परेशानियों को कम किया जा सके।

Related Articles

One Comment

  1. You should be a part of a contest for one of the most useful sites on the net.

    I will highly recommend this web site!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer