
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी व साली गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह मामला नेशनल हाईवे – 139 पर बुधवार की शाम ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है। मृतक युवक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी बिंदेश्वर साव के 28 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार जबकि घायल पत्नी की पहचान 24 वर्षीय प्रीति कुमारी व ओबरा थाना क्षेत्र के लोकन बिगहा गांव के 17 वर्षीय साली सोनम कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 20 अप्रैल को रंजन और प्रीति की शादी हुई थी। दो दिन पूर्व सोनम अपनी बहन के घर बरवाडिह आयी हुई थी। बुधवार की शाम तीनों बाइक पर सवार होकर ओबरा थाना क्षेत्र के लोकन बिगहा जा रहे थे। जैसे ही वे शंकरपुर के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही रंजन की मौत हो गयी और प्रीति व सोनम गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई जिनके सहयोग से सभी को सदर अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत रंजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रीति व सोनम का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। सूचना पाकर परिजन आनन – फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे। किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया। वहीं सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि उसकी पत्नी और साली घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।







