
औरंगाबाद। चोरी गई बाइक के साथ एक चोर को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष सतिश बिहारी शरण ने बताया कि बाइक चोरी को लेकर बारूण थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी फरवरे आलम ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उनकी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं शिकायत के आधार पर छानबीन की गई जिसमें वाहन जांच के दौरान एक युवक से बाइक के संबंध में कागज़ात एवं पूछताछ की गई जिनमें वह ना ही काग़ज़ात दिखा पाया और ना ही संतोष जनक जबाब दे पाया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और बाइक चोरी के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना अंतर्गत जरमाखाप निवासी साजिद अख्तर के रूप में की गई है।