
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा फुलवरिया से कुटुंबा रोड़ के मध्य की गई छापेमारी में 44.1 लीटर टनाका देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में उस जगह पर एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। इस दौरान 300 एमएल के 147 बोतल कुल 44.1 लीटर टनाका देसी शराब बरामद किया गया। वहीं इसके बाद जब्त बाइक के आधार पर फरार कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।







