
औरंगाबाद। ज़िले के फेसर थाना अंतर्गत जमालपुर गांव में 60 वर्षीय एक महात्मा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महात्मा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना रविवार की देर शाम क़रीब आठ बजे की है। महात्मा की पहचान राम कुमार शास्त्री के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार महात्मा गांव के ही मंदिर के समीप बैठे हुए थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्हीं में से एक अपराधी ने महात्मा को गोली मार दिया। इधर महात्मा की बीगड़ती हालात को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार को दे दी गई हैं जिसमें पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।






